पहला अभियान ( 1st Expedition )
तो आज पहला दिन है । सबसे पहले अभिवादन से शुरू करें । जब हम आपस में मिलते हैं तो ' नमस्ते ' या ' नमस्कार ' करते हैं । हमारे कहते हैं । सिख भाई मुसलमान भाई ' अस्सलाम अलेकम ' समयों के लिए कोई एक आपस में मिलने पर ' सत श्री अकाल ' कहते हैं । इसी शब्द अभिवादन के लिए निर्धारित है , जबकि अंग्रेज़ी में ऐसा है । अंग्रेजी में दिन के अलग - अलग समयों में अलग - अलग शब्दों द्वारा अभिवादन करने का रिवाज है । इसका अभ्यास कर प्रकार समचे भारत में दिन के सभी नहीं लेना चाहिए ।
उषाकाल से लेकर दोपहर बारह बजे तक
1. नमस्ते , दादाजी ! = Good morning . grand'pa . गुड मॉर्निंग , ग्रेण्ड पा
2 . नमस्ते , पिताजी ! = Good morning . dad . गुड मॉर्निंग , डैड .
3. नमस्ते , बेटा ! = Good morning . my son . गुड मॉर्निंग , माई सन ..
दोपहर बारह बजे से सायं पांच बजे तक
4. नमस्ते , दादी जी ! = Good afternoon . grand ma . गुड आफ्टरनून , ग्रैंड मा
5. नमस्ते , माता जी ! = Good afternoon . mummy . गुड आफ्टरनून , मम्मी ..
6. नमस्ते , बेटी ! = Good afternoon . dear . गुड आफ्टरनून , डियर
सायं पांच बजे के बाद
7. नमस्ते , चाचा जी ! = Good evening , uncle . गुड ईवनिंग , अंकल
8. नमस्ते , चाची जी ! = Good evening , aunty गुड ईवनिंग , आण्टी
9. नमस्ते , बेटे ! रात को विदाई के समय = Good evening . my child . गुड ईवनिंग , माई चाइल्ड
10. शुभ रात्रि / अच्छा , विदा रात की !! = Good night . गुड नाइट Sweet dreams darling . स्वीट ड्रीम्स डॉलिंग
दिन में किसी समय
11. अच्छा श्रीमन , आज विदा ! = Good day to you , sir . गुड डे टू यू , सर
बोलचाल में अभिवादन के वाक्य भेंट के समय
12. आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई ! = Pleased to meet you . प्लीज़्ड टु मीट यू
विदाई के समय
13. अच्छा विदा , बच्चो = Good bye , children . गुड बाय , चिल्ड्रन
14. आपको भी विदा ! = Bye bye . बाय बाय
15. विदा , प्रिये ! = Farewell , my love . फेयरवे'ल , माइं लव .
16. अच्छा , फिर मिलेंगे ! = Hope to see you again / so long . होप टू सी यू
अंग्रेज़ी में : स्मरणीय ( To Remember )
हिन्दी और अंग्रेज़ी में सम्बोधन का अन्तर
A अंग्रेजी में :
1. Grandfather को संक्षेप में Grand'pa कहते हैं ।
2. Father के लिए Dad या Daddy शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है ।
3. Grandmother को संक्षेप में Grand ma कहते हैं ।
4. Mother के लिए Mummy शब्द का प्रयोग भी किया जाता है ।
B अंग्रेजी में :
1. चाचा , ताया , मामा , मौसा , फूफा सभी को अंकल ( Uncle ) कहा जाता है ।
2. चाची , ताई , मामी , मौसी , बुआ सभी को आंट या आन्टी ( Aunt , Aunty or Auntie ) कहा जाता है ।
3. किसी भी पुरुष के लिए आदर सूचक शब्द ' सर ' ( Sir ) का प्रयोग किया जाता है ।
4. किसी भी महिला के लिए आदर सूचक शब्द ' मैडम ' ( Madam ) का प्रयोग किया जाता है ।
5. चचेरे , ममेरे , मौसेरे या फुफेरे भाई या बहिन किसी के लिए भी केवल कजन ( Cousin ) शब्द प्रयोग में आता है । कज़न ब्रदर या कजन सिस्टर ( Cousin Brother / Cousin Sister ) नहीं ।
6. पति ( Husband ) को संक्षेप में हब्बी ( Hubby ) कहते हैं ।